Platinum Industries Limited IPO कल यानि 27 फरवरी 2024 को शुरू होगा। इसकी Bidding Date 27 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 है। Platinum Industries Limited IPO के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है। जैसे:-
- कम्पनी डिटेल्स
- आईपीओ डिटेल्स
- कंपनी फाइनेंसियल
- कंपनी की स्ट्रेंथ और वीकनेस
- निष्कर्ष
कंपनी डिटेल्स (Platinum Industries Limited)
Platinum Industries Limited की शुरुआत 2016 में हुई है। यह मुख्य रूप से PVC Stablizers का निर्माण करती है। इसके व्यवसाय खंड में PVC Stablizers, CPVC additives और Lubricants शामिल हैं। कंपनी विशेष रसायन उद्योग में काम करती है। इसका पूरे भारत में 12 locations पर distribution network है। यह titanium dioxide और PVC/CPVC resin जैसे सम्बंधित commodity रसायनों से जुड़ी व्यापारिक गतिविधियों में शामिल है।
Platinum Industries Limited IPO Details
Platinum Industries Limited का IPO 235.32 करोड़ रूपये का Book built issue है। Platinum Industries Limited IPO में 138 करोड़ रूपये का fresh issue और करीब 97 करोड़ का offer for sale है। इसका इशू Price Rs. 162 से Rs. 171 per share रखा गया है। इसका minimum lot size एक application के लिए 87 shares है। वहीं minimum amount of investment retail investor के लिए 14,097 -14,877 रूपये है।
SIP के बारे में जानने के लिए यहाँ click करें
कंपनी फाइनेंसियल
Platinum Industries Limited का total revenue 2021 में 89.77 करोड़ रूपये था। वहीं 2022 में इसका total revenue 188 करोड़ रूपये और पिछले साल 2023 में इसका total revenue 231 करोड़ रूपये था। company ने तीनों सालों में काफी अच्छी growth की है। इसके profit की अगर बात करे तो 2021 में इसका total profit 4.82 करोड़ रूपये रहा तो वहीं 2022 में total profit 17.75 करोड़ रूपये था। दोनों सालों से compare करें तो 2023 में इसका total profit बढ़कर करोड़ 37.58 रूपये हो गया है। इसके assets की भी बात कर लेते हैं। 2021 में total assets 32.26 करोड़, 2022 में total assets 84.48 करोड़ और पिछले साल 2023 में इसका total assets 121 करोड़ रूपये रहा।
कम्पनी की स्ट्रेंथ और रिस्क
स्ट्रेंथ
- Year on Year तीन सालों में इसका revenue और profit काफी अच्छी percentage से बढ़ा है। इसका revenue का CAGR तीन सालों में 62.04% बढ़ा है और profit after tax इसी period में 174.04% CAGR के साथ बढ़ा है।
- इसकी खुद की R&D company पालघर महाराष्ट्र में स्थित है, जो product की quality validation और new compound और grades की development के लिए एक analytic laboratory और एक application laboratory की facility provide करती है।
- Company ने सिर्फ PVC stablizers की manufacturing के साथ शुरू business शुरू किया था लेकिन आज ये और भी बहुत सारे product और services like pipes and fittings, window profiles, wires and cables etc. में deal करती है।
रिस्क
- Platinum Industries Limited की एकमात्र manufacturing facility पालघर महाराष्ट्र में स्थित है। अगर वहां उसे किसी भी तरह का नुकसान हुआ तो इसका company के business और financials पर बहुत बुरा असर हो सकता है।
- Company के पास अभी limited numbers of customers है।
- Raw materials suppliers के साथ इसके long term contracts नहीं हैं।
- Company, इसके Promoters और Directors कुछ legal proceedings में भी शामिल हैं जो कि एक बुरा संकेत है।
- Company के ऊपर कुछ Unsecured Loans भी हैं।
- Financial Year 2022 में इसका Cash Flow Negative है – amounting Rs. 14.89 करोड़। अगर future में भी cash flow negative रहा तो इसका असर company के operations और financials condition पर हो सकता है।
इस कंपनी की जानकारी आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से भी ले सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर जाने के लिए यहाँ click करें।
निष्कर्ष
हालाँकि Platinum Industries Limited ने पिछले तीन सालों में काफी अच्छी ग्रोथ की है, लेकिन साथ ही इसके रिस्क फैक्टर को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। जैसे की cash flow का negative होना और भी फैक्टर हैं जिसपर ध्यान देना ज़रूरी है। हमारा काम आपको इसके बारे में जानकारी देना है और हम किसी भी कंपनी का किसी भी तरह से कोई प्रमोशन नहीं करते हैं।