Bharat Highways InvIT IPO

Bharat Highways InvIT (भारत हाईवेज़ इनविट) भारत हाईवेज़ इनविट एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है। Bharat Highways InvIT का IPO 28 फ़रवरी 2024 को शुरू हो चुका है। इसकी बिडिंग डेट 28 फ़रवरी 2024 से 1 मार्च 2024 है। इस IPO के जरिये इसका लक्ष्य 2500 करोड़ रूपये जुटाना है।

Bharat Highways InvIT कम्पनी डिटेल्स : –

Bharat Highways InvIT एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है, जिसे सेबी के तहत अनुमति के अनुसार, बुनियादी ढांचे की परिसंपत्तियों और/या बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में लगी कंपनियों की प्रतिभूतियों के पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने के लिए 3rd August 2022 में स्थापित किया गया है। यह InvIT विनियम, InvIT के माध्यम से धन जुटाने के लिए, SEBI InvIT विनियमों और InvIT के निवेश उद्देश्यों और निवेश रणनीति के अनुसार निवेश करने के लिए बनी है।

Bharat Highways InvIT

कम्पनी की खुद की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Bharat Highways InvIT IPO :-

Bharat Highways InvIT IPO की शुरुआत 28 फ़रवरी 2024 को हुई है। इसका लक्ष्य 2500 करोड़ रूपये जुटाना है जिसके लिए इसने अपने शेयर का एक लॉट 150 रखा है। इसके एक शेयर की कीमत 98 से 100 रूपये रखी गयी है। इसलिए इसके एक लॉट की कीमत कम से कम 14,700 रूपये होगी (98 रूपये के अनुसार) और 100 रूपये के अनुसार 15000 रूपये। इसका मतलब है अगर आप इसका एक लॉट लेना चाहते हैं तो आपको 15000 रूपये की मिनिमम इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इसी आधार पर अधिक लॉट लेने के लिए उसी अनुपात में पैसों की बढ़ोतरी करनी होगी।

कंपनी के स्ट्रेंथ एंड वीकनेस : –

Strength : –

  • कंपनी के कहे अनुसार इसके पास बिना किसी निर्माण जोखिम और दीर्घकालिक पूर्वानुमानित नकदी प्रवाह के साथ स्थिर राजस्व उत्पन्न करने वाली संपत्तियों का बड़ा पोर्टफोलियो है।
  • भारत में सड़क क्षेत्र में परियोजना के संचालन और रखरखाव में निरंतर ट्रैक रिकॉर्ड है।
  • InvIT assets में भारत के पांच राज्यों में स्थित सात परिचालन HAM संपत्तियां शामिल हैं। एसपीवी परियोजनाओं के रियायत समझौते अलग अलग समय पर समाप्त होने की उम्मीद है।
  • इसके पास कॉरपोरेट गवर्नेंस पर ध्यान देने के लिए उद्योग के अनुभव के साथ कुशल और अनुभवी प्रबंधन टीम है।

Stock Market Terminology के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Weakness

  • यह एक नया स्थापित ट्रस्ट है और इसका कोई स्थापित परिचालन इतिहास नहीं है, जिससे इसकी भविष्य की विकास संभावनाओं का सटीक आकलन करना मुश्किल हो जाएगा।
  • इसके असेट्स का सारा रेवेन्यू एनएचएआई से प्राप्त लगातार वार्षिक आय पर निर्भर है।
  • यदि इसकी कोई भी संपत्ति समय से पहले समाप्त हो जाती है, इसके परिणामस्वरूप इसकी वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
  • कुछ परियोजना एसपीवी और निवेश प्रबंधक के सहयोगी ट्रस्टी, कुछ कानूनी और अन्य कार्यवाहियों में शामिल हैं।  जो कि एक बुरा संकेत है।

Financial Analysis : –

Bharat Highways InvIT के तीन सालों के रेवेन्यू की बात करें तो 2021 में इसका रेवेन्यू 2154 करोड़, 2022 में 1586 करोड़ और 2023 में 1510 करोड़ रूपये था। इसका प्रॉफिट 2021 में 149 करोड़, 2022 में 62.86 करोड़ और 2023 में 527 करोड़ रूपये रहा है। कंपनी ने तीन वर्षो में अपने प्रॉफिट को बढ़ाते हुए असेट्स को भी बढ़ाया है। 2021 में टोटल असेट 4944 करोड़ रूपये, 2022 में 5536 करोड़ रूपये और 2023 में 6056 करोड़ रूपये है।

इस कंपनी की जानकारी आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से भी ले सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर जाने के लिए यहाँ click करें।

Conclustion : –

किसी भी स्टॉक या IPO में निवेश करने में जोखिम शामिल होता है और आपको “जोखिम कारक” अनुभाग के तहत वर्णित जोखिमों पर सावधानीपूर्वक विचार करना चाहिए। डीप रिसर्च और एनालिसिस के लिए आपको बीएसई की वेबसाइट पर जाकर कंपनी के डॉक्युमेंट्स और फाइनैंशल्स को अच्छे से स्टडी करना चाहिए ताकि आपको निर्णय लेने में आसानी हो और आप सही निर्णय ले पाएं।