Exicom Tele Systems IPO Details

Exicom Tele Systems एक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर (EV Chargers) मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इसके IPO का प्राइस रेंज 135 रूपये से 142 रूपये प्रति शेयर है। इसके IPO का लक्ष्य 429 करोड़ रूपये जुटाना है, जिसमे 329 करोड़ रूपये फ्रेश इशू और 100 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल है।

  • कम्पनी डिटेल्स
  • आईपीओ डिटेल्स
  • कंपनी के प्रो एंड कॉन्स
  • कंपनी फाइनेंसियल
  • सब्सक्रिप्शन रेट

इस कंपनी की जानकारी आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से भी ले सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर जाने के लिए यहाँ click करें।

Exicom Tele Systems कंपनी डिटेल्स: –

1994 में स्थापित Exicom Tele Systems एक ऐसी कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्ति उपकरण समाधान (EV Chargers) व्यवसाय और महत्वपूर्ण बिजली व्यवसाय के ऊध्वार्धर बाजारों के आसपास 2 प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में काम करती है।

आईपीओ विवरण (IPO Details) : –

Exicom Tele Systems के IPO की कीमत 135-142 रूपये रखी गयी है और इसके एक लॉट का साइज 100 शेयर्स है, यानि आपको एक लॉट खरीदने के लिए 14200 रूपये इन्वेस्ट करने होंगे। यदि आपको एक लॉट से ज्यादा पर इन्वेस्ट करना है तो उसी कैलकुलेशन में अमाउंट बढ़ जायेगा जैसे अगर आप 8 या मान लीजिये 12 लॉट खरीदना चाहते है तो 12 लॉट के लिए आपको एक लाख सत्तर हज़ार चार सौ रूपये (1,70,400/-) इन्वेस्ट करने होंगे। IPO की आखरी तारीख 29 फरवरी 2024 है।

कंपनी के पक्ष और विपक्ष (Pro & Cons of the Company) : –

Pros : –

  • रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (Red Hearing Prospectus) के हिसाब से Exicom Tele Systems ने 70 कस्टमर्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर (EV Chargers) सप्लाई किये हैं और साथ ही 15 ऑटोमोटिव OEMs, 32 नेशनल एंड रीजनल CPOs एंड 4 फ्लीट अग्ग्रेगेटर्स भी।
  • इसके दो रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स (R&D centres) है – एक गुरुग्राम और दूसरा बेंगलुरु में। इस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स में करीब 145 एम्प्लाइज काम करते हैं।
  • यह प्राथमिक रूप से भारत की स्टैब्लिस्ड ऑटोमोटिव OEMs को इवी चार्जेर्स (EV Chargers) उपलब्ध कराता है, जिसमे महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर्स लिमिटेड एंड जेबीएम लिमिटेड शामिल है।
  • कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट पिछले तीन सालों में अच्छा है।

Cons : –

  • क्रिटिकल पावर बिज़नेस (Critical Power Business) के अंतर्गत कंपनी मुख्य पांच कस्टमर्स, जो कि 50% से ज्यादा का रेवेन्यू देते हैं, पर निर्भर करती है। ऐसे में किसी भी एक कस्टमर की तरफ से नुकसान का कंपनी को काफी ख़ामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
  • कंपनी प्राथमिक और जरुरी रॉ मटेरियल के लिए बहुत अधिक मात्रा में इंटरनेशनल सप्लायर्स पर निर्भर करती है। ऐसे में किसी भी तरह का विदेशी विवाद या प्राकृतिक आपदा (कोविड ) का बिज़नेस ऑपरेशन्स पर असर पड़ सकता है।
  • कंपनी और इसकी सब्सिडिरिस कुछ लीगल प्रोसीडिंग्स में भी शामिल हैं जिसके प्रतिकूल परिणाम कंपनी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
  • कंपनी के इवी चार्जर व्यापारिक लाभ बहुत से फिस्कल और नॉन-फिस्कल इन्सेन्टिव्स, टैक्स बेनेफिट्स और गवर्नमेंट स्कीम्स से है। इनमे और गवर्नमेंट स्कीम्स में किसी भी तरह के बदलाव या संशोधन से कंपनी के ऑपरेशन्स, फाइनेंसियल कंडीशंस और कॅश फ्लॉ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज लिमिटेड IPO के बारे में जानने के लिए यहाँ click करें

वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis) : –

कंपनी का शुरुआती बिज़नेस डीसी पावर सिस्टम (DC Power System) मैन्युफैक्चरर था। इसके तीन सालों के रेवेन्यू की बात करें तो 2021 में इसका रेवेन्यू 513 करोड़, 2022 में 843 करोड़ और 2023 में 708 करोड़ रूपये था। इसका प्रॉफिट 2021 में 3.45 करोड़, 2022 में 5.14 करोड़ और 2023 में 6.37 करोड़ रूपये रहा है। कंपनी ने तीन वर्षो में अपने प्रॉफिट को बढ़ाते हुए असेट्स को भी बढ़ाया है। 2022 में टोटल असेट 603 करोड़ रूपये था और 2023 में 705 करोड़ रूपये।

सदस्यता दर (Subscription Rate) : –

इसके दो दिनों का टोटल सब्सक्रिप्शन रेट 23.84x है। क़्वालिफ़ाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का 2.96x, नॉन-इंस्टीट्यूशनल का 46.71x और रिटेल इन्वेस्टर का 58.52x रहा।